सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे ठेकेदार
GNS Rajouri: Wednesday, November 02, 2011 राजोरी। राज्य सरकार द्वारा सेल तथा सर्विस टैक्स में इजाफा किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को जिले के सैकड़ों ठेकेदारों ने एक रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष का इजहार किया। इस अवसर पर ठेकेदारों ने कहा कि अगर सरकार ने टैक्स में कटौती नहीं की तो ठेकेदार अपना आंदोलन और तेज करेंगे तथा सचिवालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, बाद में ठेकदारों ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें सरकार से अतिशीघ्र टैक्स में कटौती किए जाने की मांग की गई थी। नगर में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में यूनियन के सदस्य शफकत वानी की अध्यक्षता में एकत्र हुए ठेकेदारों ने जिला सचिवालय तक रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिला सचिवालय परिसर में यूनियन सदस्य शफकत वाणी ने कहा कि रियासत के विकास में ठेकेदारों की भी अहम भूमिका है, लेकिन अब राज्य सरकार ठेकेदारों को परेशान करने के लिए बेवजह के टैक्स लगा कर निम्न स्तर के ठेकेदारों से रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रही जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाणी ने कहा की पूरे देश में ठेकेदारों पर सेल तथा सर्विस टैक्स मिला कर साढे़ छह प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है लेकिन रियासती सरकार ने अब एकाएक इस टैक्स को बढ़ाकर साढ़े 14 प्रतिशत कर दिया है। वाणी ने कहा कि एक तो पहले ही सरकार ने ठेकेदारों की देनदारी रोक कर उनकी दीपावली तथा ईद को फीका बनाया है वहीं अब टैक्स बढ़ाकर सरकार ठेकेदारों पर जुल्म कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर ठेकेदार जबक भट्ट, जाहूर मिर्जा, मोहम्मद रशीद, शकील अहमद, मजीद कुरैशी तथा विजय गुप्ता भी मौजूद थे।
GNS Rajouri: Wednesday, November 02, 2011 राजोरी। राज्य सरकार द्वारा सेल तथा सर्विस टैक्स में इजाफा किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को जिले के सैकड़ों ठेकेदारों ने एक रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष का इजहार किया। इस अवसर पर ठेकेदारों ने कहा कि अगर सरकार ने टैक्स में कटौती नहीं की तो ठेकेदार अपना आंदोलन और तेज करेंगे तथा सचिवालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, बाद में ठेकदारों ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें सरकार से अतिशीघ्र टैक्स में कटौती किए जाने की मांग की गई थी। नगर में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में यूनियन के सदस्य शफकत वानी की अध्यक्षता में एकत्र हुए ठेकेदारों ने जिला सचिवालय तक रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिला सचिवालय परिसर में यूनियन सदस्य शफकत वाणी ने कहा कि रियासत के विकास में ठेकेदारों की भी अहम भूमिका है, लेकिन अब राज्य सरकार ठेकेदारों को परेशान करने के लिए बेवजह के टैक्स लगा कर निम्न स्तर के ठेकेदारों से रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रही जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाणी ने कहा की पूरे देश में ठेकेदारों पर सेल तथा सर्विस टैक्स मिला कर साढे़ छह प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है लेकिन रियासती सरकार ने अब एकाएक इस टैक्स को बढ़ाकर साढ़े 14 प्रतिशत कर दिया है। वाणी ने कहा कि एक तो पहले ही सरकार ने ठेकेदारों की देनदारी रोक कर उनकी दीपावली तथा ईद को फीका बनाया है वहीं अब टैक्स बढ़ाकर सरकार ठेकेदारों पर जुल्म कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर ठेकेदार जबक भट्ट, जाहूर मिर्जा, मोहम्मद रशीद, शकील अहमद, मजीद कुरैशी तथा विजय गुप्ता भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment