Skip to main content

Posts

Showing posts from November 2, 2011

Congress Leader Critisize the statement of Dr Kamal

GNS JMU ;Dharam Pal Sharma-Ex-MP Senior Vice President Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee said today That “ Dr. Mustafa Kamal-Additional General Secretary and Chief Spokesman of National Conference has once again put his foot stating into his mouth and made unwarranted accusations against Congress party leaders on the question of repeal of AFSPA. We condemn these remarks and ask National Conference leadership to take serious notice of Mr. Kamals false accusations against Congress party. Mr. Kamal continuously oblivious and ignorant of the fact that Congress happens to be an equal partner in the coalition and entitled to its own perception on issues. The public perception is that National Conference President Dr. Farooq Abdullah and Chief Minister Mr. Omar Abdullah are enjoying Mr. Kamal’s deplorable statements against the Congress party, for, otherwise how could Mustafa Kamal be promoted as NC’s Chief Spokesman after a series of unwarranted and condemnable statements against...

Prof. Saifuddin Soz called on Pranab Mukherjee

GNS JMU ;Prof. Saifuddin Soz MP (Former Union Minister) & President J&K Pradesh Congress Committee called on Pranab Mukherjee Hon’ble Union Minister of Finance late last night and discussed many subjects of mutual interest with Shri. Mukherjee. Among the subjects pertaining to Jammu and Kashmir State, the recent election to the Panchayats in Jammu and Kashmir State and its aftermath came up for discussion. The proposition that Sarpanchs and Panchs can be strengthened better by adoption of 73rd amendment of the constitution of India also cam up for discussion . Earlier in the morning Prof. Soz held a meeting with Shri. P. Chidambaram Hon’ble Home Minister and discussed with him many aspects of socio political life obtaining in J&K State. Among other things, Prof. Soz apprised Shri. Chidambaram on his perception regarding consensus for repeal of AFSPA. During the day Prof. Soz had a meeting with Shri. Kapil Sibal Hon’ble Union Minister of HRD and Tele Communication. Among ot...

नए बस अड्डे पर बुधवार

PHOTO GNS GNS RAJOURI NOV 2: नए बस अड्डे पर बुधवार को तारकोल बिछाने गए नगरपरिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों को भूमि मालिकों के विरोध का सामना करना पड़ा। भूमि मालिकों ने जमीन का मुआवजा कम देने का आरोप लगाकर मंत्री व नगरपरिषद के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध देखकर नगरपरिषद अधिकारी मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला आयुक्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सलानी पुल के पास बने नए बस अड्डे पर बुधवार को तारकोल बिछाया जाना था, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक व बिजली राज्यमंत्री शब्बीर अहमद खान के हाथों से होना था। इस संबंध में जब स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो जमीन मालिक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भूमि का कम मुआवजा देने का आरोप लगाकर तारकोल डालने का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें बस अड्डे पर दुकानें देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया। जमीन मालिक बद्रीनाथ, रशीद अहमद व एजाज अहमद ने बताया कि 2003 में जिला आयुक्त एमके द्विवेदी ने वादा किया था कि जमीन देने वालों को 37 दुकानें बस अड्डे पर दी जाएगी, लेक...

सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे ठेकेदार

सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे ठेकेदार GNS Rajouri : Wednesday, November 02, 2011 राजोरी। राज्य सरकार द्वारा सेल तथा सर्विस टैक्स में इजाफा किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को जिले के सैकड़ों ठेकेदारों ने एक रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष का इजहार किया। इस अवसर पर ठेकेदारों ने कहा कि अगर सरकार ने टैक्स में कटौती नहीं की तो ठेकेदार अपना आंदोलन और तेज करेंगे तथा सचिवालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, बाद में ठेकदारों ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें सरकार से अतिशीघ्र टैक्स में कटौती किए जाने की मांग की गई थी। नगर में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में यूनियन के सदस्य शफकत वानी की अध्यक्षता में एकत्र हुए ठेकेदारों ने जिला सचिवालय तक रोष रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिला सचिवालय परिसर में यूनियन सदस्य शफकत वाणी ने कहा कि रियासत के विकास में ठेकेदारों की भी अहम भूमिका है, लेकिन अब राज्य सरकार ठेकेदारों को परेशान करने के लिए बेवजह के टैक्स लगा कर निम्न स्तर के ठेकेदारों से रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रही जिसे किसी भी ...